धोनी ने पिटारे से निकाला पुराना रूमाल।
क्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के दर्शकों आपका स्वागत है, मैं हूँ आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla), Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) चेन्नई (Chennai) गई और वहाँ हार गई, बुरी तरह से हार गई, ज्यादा रन बनाए नहीं। उन्होंने 137 रन बनाए। अपने 20 ओवर में जिसको पार करने में चेन्नई (Chennai) को कोई मुश्किल नहीं हुई। उनके कप्तान Ruturaj Gaikwad (रुतुराज गायकवाड़) एक बार फिर फॉर्म में वापस आए। उन्होंने खेली, जिससे चेन्नई (Chennai) के लिए खुशियां ही खुशियां आई। कल के मैच में मज़े की बात यह थी कि Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) के कप्तान ने कहा कि उन्होंने विकेट असिस्ट करने में देरी कर दी। गलत गलती कर दी। गलती तो समझ में आती है क्योंकि आपकी शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी। 5 ओवर में आपके 50 रन बन गए थे, उसके बाद के 15 ओवरों में आपने 87 रन बनाए यानी 90 गेंदों में 87 रन। ये
कि आपने विकेट ना केवल अक्सेस गलत किया बल्कि आपने बीच में इस बात को समझा नहीं कि ये विकेट 150 या 160 या 165 रन का है और हमें सिंगल और डबल से रन बनाने हैं। बड़े शॉट्स आएँगे नहीं उस विकेट पे जो बॉल जहाँ पर बॉल ग्रीप कर रही थी, होल्ड कर रही थी। Ravindra Jadeja (रविन्द्र जडेजा) पे आप चौके छक्के नहीं मार सकते हैं, आप उनको सिंगल या दो रनों के लिए या फील्ड को मैनिपुलेट करके रन बना सकते हैं। तो अगर आपको लगा था कि ये विकेट वैसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं तो वहाँ पर के के आर को अपनी स्ट्रेटेजी चेंज करनी चाहिए थी। उनकी कोशिश होनी चाहिए थी कि सिंगल डबल लेके एक ट्रेडिशनल तरीके से स्कोर बनाते 200 दोनों का स्कोर ना चेस कर रहे होते दिमाग में रखते की 150, 160 रन बना लेंगे तो हमारे स्पिनरों की गुंजाइश है इस विकेट पर कुछ कर पाने की। वो असेसमेंट उनका गलत रहा, जिसकी वजह से
स्कोर उनका 150 60 जो हो सकता था वो 137 रनों पर ही निपट गया। MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) ने चालाकी की। उन्होंने उस विकेट पे वैसी विकेट बनाई जो ट्रेडिशनल चिपक की विकेट होती है जहाँ पे स्पिनरों को मदद मिलती है उनको लगा था कि हम बैटिंग पे Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) को काबू में करना चाहेंगे तो हम उन्हें टेक डाउन नहीं कर सकते। उनकी बैटिंग ऊपर से नीचे तक बहुत स्ट्रांग है। विकेट में ही कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे हम उसका फायदा उठा सके। उन्होंने वैसे ही किया विकेट मिस ले रही थी, ग्रिप कर रही थी और Ravindra Jadeja (रविन्द्र जडेजा), Maheesh Theekshana (महेश थीक्षाना ) और Rachin Ravindra (रचिन रविंद्र) ने नौ ओवरों में सिर्फ 50 रन दिए थे। ये दिखाता है कि चेन्नई की जो सफलता में धोनी (Dhoni) की अक्ल का या जो Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) की जो प्लानिंग का बहुत बड़ा रोल था। आज के मैच की बात करते है। हाँ, ये भी हम आपसे बता दे की हमारी प्रेडिक्शन (prediction) गलत थी। हमें लगा था की जो टीम पहले खेलेगी उसके जीतने के चान्सेस ज्यादा होंगे। ऐसा हुआ नहीं क्योंकि Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) पहले खेली और ये मैच हार गई। इस तरह से अब तक जो 22 मैच हुए है उसमें हमारे 17 ठीक गए है। पांच गलत गए है। आज के मैच की तरफ रुख करते है। पंजाब (Punjab) होस्ट कर रहा है।
Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) को मिलानपुर में नया ग्राउंड है। एक मैच इसमें हो चुका है। उसमें रन काफी अच्छे आये थे जिससे ये लगता है की ये बैटिंग विकेट है। लेकिन पंजाब (Punjab) को भी ये सोचने की जरूरत है की क्या वो ऐसा विकेट दे जो बैटिंग कहो जिसमे Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) के बैट्समैन को अंबार लगा सके और उस अंबार के आगे वो ढह जाए लेकिन उस विकेट को मैनिपुलेट करना इतना आसान नहीं होता है। अगर Punjab Kings (पंजाब किंग्स) इस चीज़ को करने में सफल हो गई, उन्होंने अगर विकेट वैसे ही ग्रिप करने वाला या स्लो उन्होंने बनाया तो उनके स्पिनर Harpreet Brar (हरप्रीत बरार) और Rahul Chahar (राहुल चहर) के चान्सेस बड़े जानते हैं। Harshal Patel (हर्षल पटेल), और Arshdeep Singh (अर्शदीप सिंह) भी चेंज ऑफ़ पेस्ट के बड़े अच्छे माहिर जानकार हैं। कारीगर हैं तो विकेट अगर बैटिंग का हुआ तो पंजाब को मुश्किल होगी और अगर विकेट में थोड़ा ड्रिप या लिया या थोड़ा स्पिन लिया तो पंजाब के चान्सेस बढ़ जाते हैं। अगर बैटिंग विक्ट हुआ तो सनराइज़र्स हैदराबाद को मैं क्लियर फेवरिट मान रहा हूँ और अगर गेन ग्रिप कर रही हैं और उसमें थोड़ी स्लोनेस आ रही हैं तो मुझे लगता हैं 6040 का मुकाबला हैं। तब भी Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) हैं फेवरेट लेकिन अगर Punjab Kings (पंजाब किंग्स) ( Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) को एक छोटे स्कोर पे रोक लेती हैं तो उनकी बैटिंग में इतनी डेप्त हैं। हमने देखा था Shashank Singh (शशांक सिंह)और Ashutosh Sharma (आशुतोष शर्मा) ने भी नीचे आके Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) को ध्वस्त किया था, वो रन बना
सके तो कोशिश होनी चाहिए की विकेट थोड़ा स्पिन लेने वाला हो, ड्रिप करने वाला हो और पहले बैटिंग Sunrisers Hyderabad (सनराइजर्स हैदराबाद) करे जिससे Punjab Kings (पंजाब किंग्स) में जो स्कोर को चेस करने के लिए एक सशक्त, एक मजबूत कदम आगे बढ़ा सके। इसी के साथ मैंक्रिकेट राशि (Cricket Rashi) के दर्शकों मैं हूँ आपका होस्ट आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) आपसे कहता हूँ गुड बाई, गुड लक।