पाकिस्तान की बांग्लादेश से हार के लिए विराट कोहली ज़िम्मेदार?




पाकिस्तान की बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद उनके पुराने कप्तान ने इंडिया को दोषी ठहराया है। बताइए एक ने दूसरे को हराया और तीसरा इसका ज़िम्मेदार। ये आरोप पाकिस्तान के पुराने ओपनर और कप्तान रमीज़ राजा ने लगाया है। हम इसका खुलासा करें उससे पहले ये तो जान लें कि आपको ये तो मालूम हैं ना कि पाकिस्तान बांग्लादेश से अपनी ही ज़मीन पर दस विकेट से हार गया। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान की कभी नहीं हराया था। अपने पिछले नौ टेस्ट मैचों में जो पाकिस्तान ने अपनी ही ज़मीन पर खेले हैं, उसमें पाकिस्तान एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इन नौ टेस्ट मैचों में पाकिस्तान पाँच मैच हारा है। बाबर आज़म बाबर आज़म की दहाड़ें पाकिस्तान के फँस मारते रहते हैं। पहली पारी में जीरो पर आउट हुए। दूसरी पारी में भी जीरो पर आउट होते अगर विकेटकीपर उनका कैच ना छोड़ देते। पिछले १४ टेस्ट मैचों की पारियों में बाबर आज़म का एक भी पचासा नहीं है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों की तो बात ही भूल जाएँ। इससे ज़्यादा गेंदें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों ने अपनी ही धरती पर कभी नहीं फेंकी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में १६७ ओवर बैटिंग की। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों ने ७०५ गेंदें फेंकी। यानी ११७ ओवर से भी ज़्यादा। भूसा निकल गया। कहाँ तो लग रहे था कि बांग्लादेश के बैट्समैन पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी वग़ैरह के सामने भाग जाएँगे। पर यहाँ तो कहानी ही उल्टी हो गई। पाकिस्तान ऐसा मदमस्त था अपने तेज गेंदबाज़ों को लेकर की एक भी स्पिनर टीम में नहीं रखा। उस अबरार अहमद को नहीं रखा जो इसी पिच पर खेलकर बड़ा हुआ है और इसका रिकॉर्ड यहाँ पर ज़बरदस्त है। ग़ुरूर इतना कि पहली पारी घोषित भी कर दी। यानी डिक्लेअर कर दी सोचा कि हमारे तेज गेंदबाज़ों तो चुटकी बजाते ही बांग्लादेश का काम तमाम कर देंगे। पर बाद में ऐसे लदे की पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद आज पूरी अवाम से माफ़ी माँग रहे हैं। लेकिन जैसा कि हमने शो की शुरुआत में कहा था, पाकिस्तान के पुराने कप्तान रमीज़ राजा इसके लिए इंडिया को दोषी मान रहे हैं। वो एक मैच का हवाला देते हैं। ये मैच कोलंबो में एशिया कप का हुआ था। बात है पिछले साल की। इंडिया ने पहले खेलते हुए दो विकेट के नुक़सान पर ३५६ रन बनाये थे। पाकिस्तान १२८ रनों पर लुड़क गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे तेज़ गेंदबाज़ इस मैच में खिलाए थे। शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हरीस रऊफ़ वग़ैरह वग़ैरह। पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत में पचास पचास रन ठोंके। उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार सैकड़े लगाये। रमीज़ राजा कहते हैं कि बस उस दिन से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों की पोल खुल गई। जब विकेट तेज गेंदबाज़ों को मदद कर रहा था उस समय ये हाल था पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों का। दूसरी टीमों को समझ आ गया की पाकिस्तान के तो नाम बड़े और दर्शन छोटे। १२५ और १३५ की गति के तेज गेंदबाज़। शाहीन शाह अफ़रीदी की गति भी मुश्किल से १४० की निकल रही है। कहे के तेज गेंदबाज़। रमीज़ कहते हैं कि बस उस दिन से हर बल्लेबाज़ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों को लूटने की फ़िराक़ में रहता है। और इसके लिए इंडिया ज़िम्मेदार है। ख़ासकर विराट कोहली जिन्होंने सैकड़ा मारा था।