चक दे इंडिया: Bumrah और Rishabh Pant को मिले नये नाम!




तो ये ज़िद थी जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की। उनकी इस ज़िद को देख कर इन चारों को अब नये नाम से पुकारा जाएगा। जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah)। बुमराह (Jasprit Bumrah) जिनसे बड़ा बॉलर इस समय दुनिया में कोई नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ख़ुद कहते हैं बुमराह (Jasprit Bumrah) गेन्द के साथ एक जीनियस है। १५वें ओवर में जब रोहित  (Rohit Sharma) ने गेंद बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरफ़ उछाली और कहा, भाई बचा ले। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को आउट किया और सिर्फ़ ३ रन दिये। और जब आख़िरी दो ओवर में पाकिस्तान (Pakistan) को २२ रनों की दरकार थी, तो बुमराह ने १९वें ओवर में इफ़्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmed) को ही आउट नहीं किया, बल्कि रन भी सिर्फ़ ३ दिया। ४ ओवर में १४ रन और ३ विकेट और १५ डॉट बॉल!बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक हुए दो मैचों में सात ओवर में सिर्फ़ २० रन दिये हैं और ५ विकेट लिये हैं। और उनकी इन ४२ गैंदों  में २७ गेंद डॉट बॉल थी! बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) क्या नाम देगी: अंबुजा सीमेंट। भैया, ये दीवार टूटती क्यों नहीं है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) । जिनसे वर्ल्ड कप (World Cup) में कहा गया कि तुम्हें नंबर ३ पर खेलना है। यानी विराट कोहली (Virst Kohli) या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नहीं, उस पंत (Rishabh Pant) को जिसे कुछ महीने पहेले ये भी नहीं मालूम था कि वो कभी क्रिकेट खेल भी पाएगा या नहीं। इस पंत (Rishabh Pant) ने आख़िरी तीन मैचों में ५३, ३६ और ४२ रन बनाये हैं। उस विकेट पर जिसपर टीमें मुश्किल से १०० रन बना पा रही हैं। बैटिंग तो एक बात रही, कीपिंग तो देखिए। पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ ३ कैच ऐसे पकड़े जो बेहद मुश्किल थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नया नाम: दस का दम। कैसे पार पाओगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जो विकेट के आगे भी और विकेट के पीछे भी दस का दम रखता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)। एक ऐसा नाम जो हैदराबादी बिरयानी से भी ज़्यादा लज़ीज़ है। मियाँ चढ़ के बोलिंग करने आता है और नाक में दम कर देता है। चार ओवर में १९ रन। विकेट नहीं मिले पर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को रख के गेंद मारी। रिज़वान (Mohammad Rizwan) इस चोट से इतने विचलित हुए, कि बुमराह (Jasprit Bumrah) को विकेट दे बैठे। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), यानी मैंटोस : दिमाग़ की बत्ती जला दे। और अक्षर पटेल (Axar Patel)। हम सब के घरों में एक सदस्य ऐसा होता है जिसे उतने भाव नहीं मिलते हैं पर जो हमेशा अपने घर के लिए खड़ा रहता है। पहले तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें नंबर ४ पर बैटिंग करने भेजा। उस मुश्किल पिच पर। भाई ने १८ गैंदों में २० रन बनाया, एक छक्का भी जड़ा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ जोड़े ३९ रन तीसरे विकेट के लिये। उसके बाद जब १० ओवर के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के ५७ रन बन चुके थे और एक ही विकेट खोया था, तो ड्रिंक के बाद पहली ही गेंद पर अक्षर (Axar Patel) ने उस्मान ख़ान (Usman Khan) को lbw आउट किया। पटेल (Patel) का नया नाम: MRF Tyres : सालों साल लगातार।आज जब टीम इंडिया (Team INDIA) जीती, पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़, तो फैन्स कुछ इस तरह से सेलिब्रेट कर रहे थे। करोड़ों देशवासी इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। स्कोरलाइन अब बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) के ख़िलाफ़ ७-१ की है। यानी सिर्फ़ एक बार बड़े मैचों में हम पाकिस्तान (Pakistan) से हारे हैं। ज़हीर ख़ान कहते है कि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ऐसी टीम है जो किसी भी स्तिथि से मैच हार सकती है। और टीम इंडिया (Team INDIA) एक ऐसी टीम है जो कहीं से मैच जीत सकती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)v के लड़कों को अब खून मुँह लग चुका है। जब ११९ रनों का स्कोर डिफेंड कर सकते हैं, तो ऐसी बोलिंग से पूरी दुनिया डरेगी। कैसे मारोगे अक्षर (Axar), सिराज (Siraj) और बुमराह (Jasprit Bumrah) को। कैसे हराओगे इस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लड़कों को???