Hardik Pandya और वो ओवर जिसने मैच पलट दिया !




हार्दिक पण्ड्या (Hardik Pandya)। भाई भूल चूक माफ़। इस वर्ल्ड कप (World Cup) में तुमने अपना लोहा मनवा लिया। पहले तो लगा कि आयरलैंड (Ireland) की ख़िलाफ़ एक ख़राब पिच पर अगर तुमने अच्छी बोलिंग की तो क्या कमाल किया। पर यहाँ तो पाकिस्तान (Pakistan) को सिर्फ़ १२० रन चाहिए थे। उनका स्कोर हो गया था २ विकेट फॉर ७२ रन। तुम अपने दूसरे स्पेल पर आये और फ़ख़र ज़मान (fakhar zaman) को एक स्लो बाउंसर पर आउट किया। उसके बाद शदाब ख़ान (shadab khan), जो पाकिस्तान (Pakistan) की आख़िरी उम्मीद थे, उन्हें तुमने एक तेज़ बाउंसर पर मिसहुक करवाया। शदाब ख़ान (shadab khan) को आउट करके अपने कंधों के ऐसे झटकना, जैसे कह रहे हो, ये तो मेरे बायें हाथ का काम था। अगर हार्दिक (Hardik Pandya) पाकिस्तान (Pakistan) की पारी के १७वें ओवर में सिर्फ़ पाँच रन नहीं देते, तो रोहित  (Rohit Sharma) को बुमराह (Jasprit Bumrah) को बोलिंग के लिए पहले लाना पड़ता। हार्दिक (Hardik Pandya) के दूसरे स्पेल के रहते पाकिस्तान (Pakistan) ने १४ओवर के बाद कोई चौका ही नहीं मारा जब सिर्फ़ ३ गैंदे बची थी तब नसीम शाह (Naseem Shah) ने दो चौके मारे तब तक मैच ख़त्म हो चुका था। भाई तुम्हारी कप्तानी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ जो कुछ हुआ उसके लिए तुम्हें बहुत गालियाँ पड़ीं। पर तुम ने मौक़े पर अपना विशाल क़द दिखा ही दिया।