कैसे अंपायर ने बांग्लादेश से जीता मैच छीना!




बांग्लादेश (bangladesh) को चाहिए थे ११४ रन। १५वे ओवर के ख़ात्मे पर उनका स्कोर ४ विकेट पर ८३ हो गया था। १६वें ओवर के लिए एनरिक नोर्त्जे (Anrich Nortje) को लगाया गया। उनकी एक गेंद बैट्समैन महमूदुल्ला (Mahmudullah) के पैड से लगकर बाउंड्री पार चली गई। पर साउथ अफ़्रीका (साउथ अफ्रीका) ने अपील की। और अंपायर ने महमूदल्लाह (Mahmudullah) को आउट दे दिया। बांग्लादेश (bangladesh) के बैट्समैन ने अपील की। अपील में उन्हें नोट आउट पाया गया। और वो चार लेग बाई?वो चार लेग बाई नहीं दिये गये। नियम के अनुसार वो बॉल डेड बॉल हो गई थी। अब सोचिए। अगर अपील ना होती, अंपायर आउट ना देता, तो चार लेग बाई देते की नहीं। यकीनन देते। और अब जब बैट्समैन आउट नहीं है, तो वो चार रन क्यों छीन लिये गये?क्योंकि नियमों के अनुसार वो डेड बाल हो गई। अब चार रन गये और चार ही रन से बांग्लादेश (bangladesh) हारा। अब कौन ज़िम्मेदार होगा?