इस सीट में क्या है की क़ीमत एक करोड़ और ४६ लाख रुपए है?




इंडिया (INDIA) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बीच नासाउ स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium) के सेक्शन २५२ में, रो २० की ३० नंबर सीट में कोई क्या सुर्ख़ाब के पर लगे हैं। अगर नहीं तो ये टिकट इतनी महँगी क्यों है। रीसेल की वेबसाइट, स्टबहब में इस टिकट का दाम एक करोड़ और ४६ लाख रुपये है। जी हा, एक करोड़ और ४६ लाख रुपये। यानी आदमी पहले अपना घर बेचे और फिर उस मैच का टिकट ख़रीदे जो शायद एक डेढ़ घंटे में ही ख़त्म हो जाये। हालाँकि की इसके आस पास की सीट के दाम ६०० और ८०० डॉलर ही हैं। तो इस सीट में क्या ख़ास बात है? फ़िलहाल ये सच है कि इंडिया (INDIA) पाकिस्तान (Pakistan) के मैच के लिए ज़बर्दस्त डिमांड हैं। अच्छे टिकट १०,००० डॉलर तक में बिक रहे हैं। दूसरे मैचों के टिकटें सिर्फ़ १२० डॉलर में बिकी हैं। आईसीसी कह रही है कि स्टेडियम में ३४,००० लोग ही बैठ सकते हैं और डिमांड इनसे दो सौ गुना ज़्यादा टिकटों की हैं। उधर टेलीविज़न ब्रॉडकास्टर की भी चाँदी निकली हुई है। एक दस सेकंड के ऐड की क़ीमत ४० लाख रुपये लगाई जा रही है। ये हम नहीं कह रही हैं, ये मशहूर न्यूज़ साईट ब्लूमबर्ग का दावा है। कमाल ही है।