देखिए बाबर आज़म और लड़कों की फटे गद्दे पर अभ्यास!




इस साल अक्टूबर में इंग्लैंड (england)  दौरा करेगी पाकिस्तान (pakistan) का। अब पाकिस्तान (pakistan) की टीम की वैसे ही बेइज़्ज़ती हो रही है। T२० वर्ल्ड कप (T20 world cup)  में इंडिया (INDIA)  से पीटना तो एक बात थी। पाकिस्तान (pakistan)  की टीम तो नई टीम अमरीका (America) तक से पिट गई। हर जगह उनको गालिया पड़ रही है। पाक़िस्तानी फैन तो सबसे ज़्यादा खार खाये बैठे हैं। ऐसे में पाकिस्तान टीम (pakistan Team) के अभ्यास का एक वीडियो रिलीज़ हुआ है। इस वीडियो को देख कर फैन्स का ग़ुस्सा आसमान छूने लगा है। ऐसे करेगा अभ्यास पाकिस्तान के लड़के? और इस तरह से ये हरा पायेंगे इंग्लैंड को।