Rishabh Pant: तेल लगाओ डाबर का; विकेट लो बाबर का!




तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर (Babar) का। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) को ये कहा कि नहीं, ये तो नहीं मालूम पर टीवी पर तो पंत यही कहते पाए गए हैं। आप भी देखिए। आज पाकिस्तान (Pakisatan) की टीम का हर कोई मज़ाक़ उड़ा रहा है । कोई कह रहा है: देखो अगर हम उस से जीत जायें; वो उस से हार जाये, और बारिश ना हो तो हम आगे जा सकते है। मतलब पाकिस्तान (Pakisatan) की वर्ल्ड कप (World Cup) में आगे जाने की उम्मीद इतनी कम है। पाकिस्तानी (Pakisatan) फैन्स  कितना ग़ुस्सा हैं, आप सोच भी नहीं सकते। देखिए ये वीडियो। उधर ख़ातूनें, जो ग़ुस्सा नहीं जानती, वो रो पड़ती हैं। देखिए। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान (Pakisatan) पहली बार इंडिया (INDIA) से हारा है। बड़ी मैचों में तो वो इंडिया (INDIA) से हारता ही आया है। पर ये हार तो दिल के पार ख़ंजर की तरह चली गई। एक जीता हुआ मैच पाकिस्तान (Pakisatan) ६ रनों से हार गया। लेकिन उम्मीद पर दुनिया क़ायम है। जिस तरह नसीम शाह (Naseem Shah) मैच हारने के बाद रोये, उसके बाद उनके लिये हर कोई खड़ा हो गया है। लड़कियों तो ख़ैर उनपे इतनी लट्टू हैं कि उन्हें अपना ग्रीन कार्ड तक देने को तैयार हैं। देखिए : पाकिस्तान (Pakisatan) की क्रिकेट अब गर्दिश में हैं। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि इतने सालों से ये लड़के खेल रहे है, बड़े मैचों में नर्वस क्यों हो जाते हैं। उधर इंडिया (INDIA) की तरफ़ से उनपर एक से बढ़ के एक तंज़ कसे जा रहे हैं। इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) तो ख़ैर स्टूडियो में ही पाकिस्तान (Pakisatan) की हार के बाद नाचने लगे। कहने लगे: इतना सन्नाटा क्यों है भाई। समझ में ये नहीं आता है कि इंडिया (INDIA) के फैन्स अपनी टीम की जीत से खुश हैं या पाकिस्तान (Pakisatan) की हार से।