जब Naseem Shah फूट फूट के पिच पर रोये तो क्या हुआ?




भाई नसीम शाह (Naseem Shah) खेल रहा था हमारी दुश्मन टीम के लिए। पर उसके रोने पर दुख हुआ। जब बैटिंग करने आया तो पाकिस्तान (Pakistan) को ३ गेंदों पर १६ रन बनाये थे। पहली दो गेंदों पर उसने चौके भी मारे। पर एक गेंद पर आठ रन थोड़े ही बना सकता था। जब पाकिस्तान (Pakistan) हारी तो बंदा फूट फूट के रो दिया। बीच मैदान पर ही रो दिया। उनके साथी शाहीन शाह अफ़रीदी (Shaheen Afridi) ने उन्हें संभलने की कोशिश की। पर बंदे की आँखों से आँसू रुक ही नहीं रहे थे। उसने पूरी जी जान लगा दी थी कि पाकिस्तान (Pakistan) जीते। पहले ही ओवर में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को आउट किया। उसके बाद दो विकेट और लिये अपने चार ओवर में २१ रन देकर ३ विकेट लिये। पर उसके साथियों ने बँटधार कर दिया। जब नसीम (Naseem) रोये तो उनको धाँड़स बाँधने ख़ुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गये। पाकिस्तान (Pakistan) वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर होने की कगार पर है। अपने अगर आख़िरी दो मैच जीत भी जाये तब भी पक्का नहीं है कि काम बनेगा। क्योंकि अगर अमरीका (America) की टीम आयरलैंड (Ireland) को हरा दे तो पाकिस्तान (Pakistan) किसी तरह से सुपर एट में नहीं पहुँच सकता। आज अमरीका (America) की टीम के आगे गिड़गड़ाना पर रहा है। धिक्कार है।