देखिए: Rohit Sharma की पत्नी उन्हें इस पाकिस्तानी का अपमान याद करवा रही हैं ।




भाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भूलने को लेकर एक से बढ़ कर एक नगीने गढ़े जा रहे हैं। आपने एक ऐड तो देखा ही होगा जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कह रहे है कि ये अपना मोबाइल तू बस में छोड़ आया था। नहीं याद तो देखिए। विराट कोहली (Virat Kohli) भी कई बार कह चुके हैं कि रोहित (Rohit Sharma) कभी पासपोर्ट होटल में छोड़ आते हैं। कोहली (Kohli) कहते हैं कि जितना मैंने रोहित को भूलते देखा है उतना किसी की नहीं आईपैड, वॉलेट, मोबाइल, यानी छोटे मोटे काम नहीं। देखिए तो विराट (Virat Kohli) क्या कह रहे हैं। क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) ने भी आपको दिखाया था किस तरह आईपीएल (IPL) में रोहित (Rohit Sharma) अपना मोबाइल ड्रेसिंग रूम में छोड़ आए थे। जब टॉस का समय आता है तो टीम में कौन है और कौन नहीं, रोहित (Rohit Sharma) ये भी भूल जाते हैं। देखिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस बुरी आदत को लेकर अब उनकी पत्नी रीतिका (Ritika) को भी लपेटा गया है। हम इस तथ्य पर खुलासा करें इससे पहले क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अपील करेगी कि इस अपमान को ना भूलें जो पाकिस्तान (Pakistan) की टीम फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने रोहित (Rohit Sharma) के हवाले से कही है। एक टीवी शो पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ज़बर्दस्त अपमान किया। कहा कि जब में मैदान पर होता हूँ तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान छोड़ देते हैं। देखिए तो आप ये वीडियो।असल में आमिर (Mohammad Amir) ये डींगें इस लिये भर रहे हैं क्योंकि वो रोहित (Rohit Sharma) को तीन बार आउट कर चुके हैं। वो कहते हैं कि रोहित (Rohit Sharma) को समझ नहीं आता कि मेरी गेंद अंदर आएगी या बाहर जाएगी। मुझे बस उसके पैड पर गेंद हिट करनी होती है। या विकेटों को लक्ष्य बनाना होता है। रिकॉर्ड यहीं कहते हैं। आठ मैचों में आमिर (Mohammad Amir) ने रोहित (Rohit Sharma) को तीन बार आउट किया है। रोहित (Rohit Sharma) सिर्फ़ ४४ रन इनके ख़िलाफ़ बना पाये हैं। स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ ५६ का है। पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। ६०० से ज़्यादा छक्के हैं। शायद ही दुनिया में इनसे अच्छा कोई ओपनर हो। ऐसे आमिर (Mohammad Amir) अगर रोहित (Rohit Sharma) के बारे में अपशब्द कहते हैं तो रोहित (Rohit Sharma) को भूलना ना चाहिए। और इसी भूल की आदत से बचने के लिए उनकी पत्नी रीतिका (Ritika) उनके साथ होती है। तभी आप रीतिका (Ritika) को स्टेडियम में बैठा हुआ पाते हैं। कैसे वो रोहित (Rohit Sharma) को कोई भी चीज़ भूलने से बचाती है, आप देख लीजिए।